Signature Change Application for bank in Hindi : “बदलाव, संसार का नियम है” और इसी बदलाव के कारण यदि आपका हस्ताक्षर बदल जाए, तो बैंक खाते में भी आपका हस्ताक्षर बदलवाना पड़ सकता है, यदि आपका बैंक अकाउंट SBI, PNB, Indian bank, HDFC जैसे बैंकों में है तो Signature Change Application for bank in Hindi की मदद से आप अपने बैंक खाते के हस्ताक्षर को बदल सकते हैं. और भविष्य में होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं.
लेकिन बैंक खाते में हस्ताक्षर बदलने के लिए शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र (Signature change karne ke liye application.) लिखना होता है, इस आवेदन के साथ कुछ डॉक्यूमेंट के साथ-साथ आपको अपना पुराना और नया हस्ताक्षर दोनों का संलग्न कॉपी बैंक में जमा करना होता है, बैंक मैनेजर इस डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के बाद बैंक खाता का हस्ताक्षर बदल देता है, आइए इस प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप [step by step] समझते हैं
Signature change application for bank in hindi
हस्ताक्षर बदलने हेतु एप्लीकेशन
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक :-
बैंक की शाखा का नाम :-
बैंक का नाम :-
पता :-
विषय :- बैंक के बचत खाते का हस्ताक्षर बदलवाने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) जिसका पिछले 2 वर्षों से आपके बैंक की शाखा में खाता है, जिसका खाता नंबर (अपना खाता नंबर) है। मैं पिछले कई वर्षों से आपके बैंकिंग सेवा का लाभ ले रहा हूं| लेकिन किसी कारणवश मैं अपने बैंक खाते का हस्ताक्षर (Signature) बदलना चाहता हूं| खाते की सुरक्षा को लेकर हस्ताक्षर में बदलाव करना मेरे लिए जरूरी है|
अतः श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे Bank Account के पुराने हस्ताक्षर को नए हस्ताक्षर में बदलने की कृपा करें, इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा|
बैंक खाते का पुराना हस्ताक्षर :- (यहां पुराना हस्ताक्षर करें)
बैंक खाते का नया हस्ताक्षर :- (यहां अपना नया हस्ताक्षर करें)
सधन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम :-
खाता संख्या :-
पता :-
मोबाइल नम्बर :-
हस्ताक्षर :-
दिनांक :-
इस Signature Change Application for bank in Hindi Formate मैं अपने एप्लीकेशन को लिखकर एक प्रभावी ढंग से अपने बैंक अकाउंट के खाते का signature change करवा सकते हैं|
बैंक में हस्ताक्षर परिवर्तन के लिए आवेदन: दिशानिर्देश और सुझाव
- बैंक को “Signature Change Application” के साथ-साथ पुराने और नए हस्ताक्षर और आवश्यक डॉक्यूमेंट साथ में संलग्न करना चाहिए
- एप्लीकेशन लिखे समय किसी भी अनौपचारिक जानकारी नहीं लिखना चाहिए जितना जरूरी हो उतनी ही जानकारी एप्लीकेशन में लिखें
- Bank Account me Segnature change Application मे हस्ताक्षर बदलने का कारण स्पष्ट रूप से लिखें”
- आवेदन उसी शाखा में जमा करें जिस शाखा में आपका बैंक अकाउंट था
- आवेदन व्यक्तिगत रूप से ही दें, इसके साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी एप्लीकेशन के पिछले पन्ने पर संलग्न करके दें
Signature change application for bank in English latter format
Bank Account Signature Change Application Format and Samples
To,
The Branch Manager
[Bank Name]
[Bank Address]
Subject: Request to change the signature
Respected Ma’am,
With due respect, I, [Your name here], would like to state that I hold a savings bank account in your branch by the account number [Your Account No.]. I write to inform you that I have updated my signature as I have been facing some security issues with the old one. I request you change my signature for all personal and official purposes.
I have provided my old signature along with 2 specimens of my new signature. Please let me know if you need my new signature in a printed hard copy as well.
Old signature:
New signature:
I have also attached a photocopy of my bank passbook and ID proof with this letter. Please contact me on the provided number for any kind of query.
Yours faithfully
Name :-
Account Number :-
Address :-
Mobile Number :-
Signature :-
Date :- ……….
Bank Account me Signature change Kaise Kare
पोस्ट में बताए गए बैंक खाते में अपने हस्ताक्षर कैसे बदले (How to change signature in bank account.) इस एप्लीकेशन फॉर्मेट का उपयोग आप किसी भी बैंक के खाते में अपना हस्ताक्षर बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं,
हमें उम्मीद है” Bank Signature Change Application latter format ” से जुड़ा या पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगा, यदि आप इस signature badalne ke liye application Formate को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके एप्लीकेशन लिखते हैं तो बैंक के मैनेजर पर एक प्रभावी ढंग से प्रभाव पड़ेगा और वह बहुत ही जल्द bank account signature change कर देगा.