Stock Market से पैसे कमाने के बारे में आप सब जानते हैं, लेकिन उस Stock Market का नाम सुनकर कुछ लोग डर जाते हैं, क्योंकि उस Stock Market पैसे कमाने का एक ऐसा गेम है, जहां कोई भी करोड़पति बन जाता है, तो कोई रातो रात रोड़पति बन जाता है. लेकिन आज हम Stock Market के Basics बातों को जानेंगे जिसके बाद आप भी Stock Market से पैसे कमा सकते हैं
Stock Market क्या है?
किसी भी कंपनी को शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत होती है जिसे हिंदी में निवेश और इंग्लिश में फंडिंग कहा जाता है. मान लिजिये किसी ने एक कंपनी शुरू कर जिस्का नाम ABC है। ये Investment ABC कंपनी के Founders अपनी बचत से करते हैं या फिर किसी से जाने देते हैं। जो भी एक्स मुझे उस समय निवेश करते हैं, वो इस आशा के साथ करते हैं की उन्हे भविष्य में एक्स से लाभ होगा।
मगर, हर कोई शुरू में एक्स पे निवेश नहीं कर सकता। कम से कम तब तक जब तक X आम जनता के लिए निवेश का विकल्प खुला न करे। ये काम शेयर बाजार के ज़रिया होता है।
Stock Market एक ऐसा Marketplace है जहां हम सब पब्लिक कंपनिया में निवेश कर सकते हैं। जब हम किसी कंपनी में निवेश करते हैं तब हम उसका एक हिसा खड़े होते हैं। फिर जब हमें लगता है कि हमारे निवेश करे गए राशि से हमें लाभ हो रहा है, हम वो हिसा बीच सकते हैं। सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनियों के अलावा भी कुछ विकल्प होते हैं शेयर बाजार में निवेश करने के लिए, मगर इस पोस्ट में हम केवल Stock Market में ट्रेडिंग और निवेश की Basic बातो को जानेगे और समझेगे
Stock market की Timing क्या होती है?
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग यानी स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए एक समय का निर्धारण किया गया है कोई भी स्टॉक ट्रेडर इसी समय में स्टाफ को खरीद और बेच सकता है. मार्केट की टाइमिंग कुछ इस तरह होते हैं:
Pre-Open Session: 09:00 AM – 09:15 AM.
Trading Session: 09:15 AM – 03:30 PM.
Closing session: 03:40 PM. – 04:00 PM
शनिवार, रविवार, और कुछ Holiday जो Advance में declear कर दी जाती हैं उनको छोड़ कर बाकी सभी दिन Stock Market खुली रहती है।
शेयर बाजार में कौन कौन निवेश कर सकता है?
कोई भी शेयर बाजार में निवेश कर सकता है। आप 18 की उम्र से बड़े हैं या छोटे, आप शेयर बाजार में बिलकुल निवेश कर सकते हैं। लेकिन 18 से ऊपर की उम्र वाले निवेशक अपने खुद के दस्तावेज से खाता खोल सकते हैं, और 18 से कम वाले लोगो को अपने अभिभावकों के दस्तावेज चाहिए होते हैं।
इसका कारण यह है की, स्टॉक्स में इनवेस्ट करने के लिए आपको एक बैंक Account और एक डीमैट Account की जरूरत पड़ती है। यह दो प्रकार के Account बनने के बाद आपको Investment के लिए कुछ पैसों की जरूरत होती है इन पैसों से आप कोई भी स्टॉक में trading कर सकते हैं, आप मुनाफा कमा सकते हैं सकते हैं
स्टॉक्स में Investment क्यो करें? फायदे और नुक्सान क्या है?
Stock Market में निवेश करना थोडा सा जोखिम भरा होता है. स्टॉक की सही जानकारी और प्लानिंग नहीं होने पर कई लोगों को इसमें पैसे का नुकसान भी होता है. लेकिन यदि आप किसी कंपनी के स्टॉक के सही रिसर्च करते हैं तो आप Stock Market में अच्छा प्रोफिट कमा सकते हैं.
Stock Market ट्रेडिंग में नुकसान में के साथ अच्छा Profit और बहुत सारे फायदे भी है. क्योंकि शेयरों में निवेश से Interest भी बाकी Investment ऑप्शन से ज्यादा मिलता है। इसी वजह से ये आपको मुद्रास्फीति से भी secure करता है.
आप किसी भी कंपनी के स्टॉक में Invest करके आप उस कंपनी के Profit के हिस्से के मालिक बन सकते हैं, और जब भी आपको लगे कि मुझे यह स्टॉप भेज देना चाहिए तो आप स्टॉक ट्रेडिंग के माध्यम से उस व स्टाफ को बेचकर और भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं
शेयर मी निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखें?
ट्रेडिंग करने के लिए आपको ज्यादा हाई Amount की जरूरत नहीं पड़ती आप छोटे-छोटे निवेश करके शेयर खरीद सकते हैं और उसे लंबे समय बाद उसे Sell कर सकते हैं. लेकिन यह कुछ बातें हैं जो शेर में Invest करते समय हमें ध्यान रखना चाहिए
- छोटे Amount और बेसिक्स से शुरू करें करे
- Stock Market के बारे में पढ़ते रहे, खुद को शिक्षित करते रहें
- आप कितना रिस्क ले सकते हैं, इस्को एनालिसिस करें
- अपने वित्तीय लक्ष्य को जाने
- ज़्यादा लालची ना बने। सोच समझ कर निवेश करें और अपना फैसला खुद लें। लोगो की देखा देखा में निवेश ना करें।
- हां, अगर आपकी रिसर्च और एजुकेशन भी आप को वही Invest करने के लिए कहती है जहां दुनिया इनवेस्ट कर रही है, तो बेसक इनवेस्ट करे
- अपने खारचो को देख कर ही Invest करें
- रिस्क होगा ही होगा, इस बात को हमा ध्यान में रखा
- अलग अलग कंपनियां और उद्योग में निवेश करे। अगर एक जग से आपको उद्योग से नुकसान होता है तो ये विविधीकरण कुछ ना कुछ लाभ आपको करवा सकता है। अपना पोर्टफोलियो करने से आपको जोखिम भी कम होगा
यदि आपको “Stock Market basics in hindi” से संबंधित जानकारी Detailed में मिली और Helpfull लगी तो, कृपया इस पोस्ट को social network sites जैसे facebook twitter और whatsapp पर जरूर Share करें. और यदि आप ऐसे ही Smartphone Gadgets, computer, Technology, Tips and Tricks, Finance, और Full Form से जुड़े पोस्ट पढ़ना चाहते हैं, तो हमारे इस Unhindi.com को जरूर Subscribe करें. हमारे ब्लॉग को पढ़ने और हमसे से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद