गेस्ट पोस्ट करने के फायदे
- पोस्ट को आपके नाम से पोस्ट किया जायेगा साथ ही Author Box में आपकी वेबसाइट का लिंक भी दिया जायेगा
- गेस्ट पोस्ट करने नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग के पर ट्राफिक ला सकते है
- अपने ब्लॉग की online authority बढ़ाने का गेस्ट ब्लॉगिंग एक शानदार तरीका है।
- आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Free में High Quality Backlinks बना सकते है.
- अपने niche के ब्लॉगर्स के साथ Connection बनता है
- कोई कोई वेबसाइट paid Guest Post भी करते है इसकी मदद से आप content writing करके पैसे भी कम सकते है.
गेस्ट पोस्ट के लिए नियम और शर्ते
- आपकी जो गेस्ट पोस्ट हो वह 100% नई और Unique पोस्ट होना चाहिए है, इंटरनेट से, किसी वेबसाइट से या किसी ब्लॉग से कॉपी की हुई नहीं होना चाहिए
- पोस्ट को छोटे – छोटे पैराग्राफ में लिखे, ताकि Visitor को पढ़ने में आसानी हो.
- पोस्ट में External Linking करते समय ध्यान रखे की Linking site की DA, PA और Spam Score Valid हो, Spam Website की External Linking मानी नहीं होता है.
- Post से related 1 copyright Free Image हो तो अच्छा है. अथवा कोई जरूरी नहीं है.
- Guest Post कम से कम 700 Word से अधिक का होना आवश्यक है, इसके लिए आप Word Count पर जाकर check कर ले.
- यदि आप अपना ब्लॉग चलाते हैं तो उसका लिंक भी हमें अवश्य भेजें।
- जो पोस्ट या जानकारी आप हमें दे उसे अन्य कहीं और प्रकाशित न करें।
- आपकी पोस्ट का प्रकाशित करने का अन्तिम निर्णय Unhindi.com का होगा।
इन विषयों पर आप हमें गेस्ट पोस्ट भेजें –
- Full Form से सम्बंधित कोई भी जानकारी Free Hindi Guest Post Submit कर सकते है.
- Internet, Technology और Computer से सम्बंधित कोई भी पोस्ट
- You Tube, Instagram, Facebook और Blogging से सम्बंधित कोई भी जानकारी
- स्मार्ट फोन और एंड्रॉयड के टिप्स और ट्रिक्स
- Difference यानी दो चीजों में अंतर से सम्बंधित कोई भी टॉपिक जैसे ( Ram और Rom में अंतर इत्यादि )
- कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से सम्बंधित कोई भी जानकारी
- MS Office (Word, Excel, Power Point) Photoshop, Corel-Draw, Internet, PageMaker या कोई भी सॉफ्टवेर से सम्बंधित कोई भी जानकारी
- Windows XP, Windows 7, Windows 8, Windows 10 Tips and Tricks से सम्बंधित कोई भी जानकारी
Submit Guest Post for Unhindi
” Free Hindi Guest Post Submit ” करने के लिए आपको कुछ आसान से Steps फॉलो करने होंगे
- आप हिंदी पोस्ट लिखने के लिए यूनिकोड फाण्ट या Hindi Font Kruti Dev और Devlys फ़ॉन्ट का उपयोग कर सकते है
- या फिर English keyboard से हिंदी में लिखने के लिए Google Input Tools का प्रयोग कर सकते है
- Guest Post लिखने के लिए निचे एक Editor Tool दिया गया है
- इसमे सबसे पहले Post का Title लिखे
- इसके निचे अपनी पूरी पोस्ट लिखे
- उसके निचे अपनी पोस्ट की Category को चुने नहीं तो Uncategorized ही रहने दे.
- Author URL में आप अपना url डाले
- Human Check को भरे और send for Approval पर click कर दे