AFFF Full Form से जुड़ा यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है, क्यूंकि आज हम What is AFFF in Fire से जुडी सभी Topic को अच्छे तरीके से समझेंगे. तो इन सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. इस post को पढ़ने के साथ आप Fire ka Full Form क्या होता है के पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|
AFFF क्या होता है | full form of AFFF?
AFFF ka Full Full-Form- Aqueous Film Forming Foam होता है, यह एक Highly Efficient Type of Fire Suppressant Agent यानी अग्निशमन (आग बुझाने वाला) एजेंट है, इसमे Fluorocarbon और Hydrocarbon Surfactants और विभिन्न सॉल्वैंट्स संरक्षक और स्टेबलाइजर्स का मिश्रण होता है,
AFFF Full Form In English:
- A — Aqueous
- F — Film
- F — Forming
- F — Foam
AFFF Foam fire extinguisher का इस्तेमाल Class A और Class B Fires Type को बुझाने के लिए किया जाता है. आग पर इसको डालने से यह फोम एक जलीय फिल्म बनाता है, जो तेजी से ऑक्सीजन की आपूर्ति को काट देता है और आग बुझ जाता है.
आप What Is AFFF in Hindi पढ़कर समझ गयें होंगे की AFFF का फुल फॉर्म क्या है. इस पोस्ट में आगे और भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई है|, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है|
AFFF फोम किससे बनता है?
Aqueous Film Forming Foams (AFFF) एक Water-Based जलीय फिल्म है, इसे बनाने के लिए Hydrocarbon-Based जैसे सोडियम एल्किल सल्फेट और फ्लोरोसोरफैक्टेंट जैसे कि फ्लोरोटेलेमर, पेरफ्लुएंक्टेनोइक एसिड या पेर्फ्लूरोएक्टेसनैलसोनिक एसिड (perfluoro-octane-sulfonic Acid) का Use किया जाता है.
आपने AFFF ka Full Form के इस लेख में क्या सिखा?
इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने AFFF full form in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।
यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे- (जय हिंदी जय भारत)
Nice, super, good, best… It valuable information I got from ur blog. thanks.
Sir आपका लेखनकला बहुत ही अच्छा और सटीक है। इसमे दी गई जानकारी बहुत ही काम की लगी This is very interesting information Thanks sir