CAM क्या है? (What is CAM) शायद आप इसके बारे में जानते हो लेकिन CAM Ka Full Form और CAM से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया CAM Full Form के इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
CAM Full Form
CAM Ka Full Form Computer Aided Manufacturing होता है, हिंदी में C.A.M का पूरा नाम कंप्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग है| यह एक Computer system के लिए designed एक manufacturing operations है जिसमे computerized manufacturing को plan, manage, और control किया जाता है.
Computer Aided Manufacturing में हम कुछ computer software की मदद से machine Tool को control करते है और अपने degine के अनुसार automate manufacturing process करते है. यानी cam software और programing के through हम मशीन को command देते है, और वह मशीन उसी command को फॉलो करके कार्य को करती है.
आसान भाषा में कहे तो Machin language को सॉफ्टवेर से कण्ट्रोल किया जाता है. सॉफ्टवेर से Machin को एक instruction देते है, की अगर किसी metal में Drill (छेद) करना है तो कितना करना है कैसे करना है, अगर किसी metal को कटना है तो, किस Dimension में काटना है, और कितना काटना है.
CAD Ka Full Form | Computer-Aided Manufacturing |
CAD Full Form in English | कंप्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग |
Difference Between CAD, CAM, and CAE Software?
CAD, CAM, और CAE ये सभी computer software है, जिसका उपयोग किसी physical framework के designing, testing और manufacturing के idea को drawings की मदद से develop करने के लिए किया जाता है. लेकिन CAD, CAM, and CAE के Difference को समझते है.
Difference Between CAD, CAM, and CAE Software?
CAD | CAE | CAM |
---|---|---|
CAD का full form Computer-aided design होता है | CAE का full form Computer–Aided Computer–Aided Engineering होता है | CAM का full form Computer Aided Manufacturing होता है. |
किसी भी physical framework designing की यह पहली प्रोसेस प्रक्रिया है | किसी भी physical framework designing की यह दूसरी प्रोसेस प्रक्रिया है | किसी भी physical framework designing की यह तीसरी प्रोसेस प्रक्रिया है |
इसमे किसी भी physical framework को design किया जाता है. | इसमे किसी भी CAD geometry के Duridblty और Functionality को चेक किया जाता है. | computer software की मदद से machine Tool को control करते है, |
CAD में design को 2D और 3D में बनाया जाता है | इसमे design के physical framework के Stress Analysis, Thermal Analysis, Fluid Flow Analysis को test किया जाता है. | cam software और programing के through हम मशीन को command देते है, और वह मशीन उसी command को फॉलो करके कार्य को करती है. |
CAD designing के CAD software - 3ds Max Maya Blender SketchUp | CAE designing के CAE software - Fusion 360. Solid Edge AMESim. Simulink. SimScale. GNU Octave. Altair OptiStruct. | CAM designing के CAM software - Fusion 360. Solid Edge. GibbsCAM. HSM. SolidWorks CAM. CAMWorks. NX CAM. Mastercam. |
इस पुरे Article को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन कोई सवाल है तो इस CAM ka Full Form FAQs & QnA की मदद से आपके सारे doubts clear हो जायेगे –
-
CAM Software कौन कौन से है?
CAM designing के CAM software –
Fusion 360.
Solid Edge.
GibbsCAM.
HSM.
SolidWorks CAM.
CAMWorks.
NX CAM.
Mastercam. -
CAM का उपयोग कहाँ होता है?
इसका उपयोग इनके द्वारा किया जाता है-
Aerospace
Architecture
expensive project
Automotive
Civil Engineering
Dentistry
Fashion Design
आपने CAM Full Form in computer के इस लेख में क्या सिखा?
इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने CAM full form in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।
यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे- (जय हिंदी जय भारत)
great post