कई बार हम अपने कंप्यूटर में FAT नाम की फाइल सिस्टम को देखते हैं, इसे देखते हैं कई लोगों को इस से जुड़े कई सारे सवाल मन में आते हैं जैसे कंप्यूटर में FAT क्या होता है (What is Fat in computer hindi), Fat का फुल फॉर्म क्या होता है, और इसका क्या काम है, चलिए आज के इस पोस्ट में विस्तार से जानते हैं
FAT का फुल फॉर्म क्या होता है | FAT Full Form In Hindi
FAT का फुल फॉर्म File Allocation Table, होता है, यह कंप्यूटर की एक file system technology है जिसका उपयोग डाटा को Save करने के लिए किया जाता है, लेकिन अब इसके बदले file system के कई सारी नई टेक्नोलॉजी आ चुकी है जिसे NTFS (New Technology File System) के नाम से जानते हैं.
फैट फाइल सिस्टम में कई सारे limitations होने के कारण यह कम secure था, इसमें किसी भी प्रकार का encryption की सुविधा नहीं थी, इसके साथ हैं इस file system में file compress technology का ज्यादा उपयोग नहीं किया जा सकता था,
लेकिन इसकी limitation को खत्म करके इसमें कुछ improvement किया गया और इसके बदले FAT32 फाइल सिस्टम टेक्नोलॉजी को लाया गया, लेकिन समय के साथ साथ FAT32 file system technology भी कमजोर पड़ने लगा. और विंडोज ने NTFS (New Technology File System) को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम से integrate किया.
NTFS (New Technology File System) integrate होने के बाद इसमें हम आसानी से encryption और file compress का उपयोग कर सकते हैं, और यह FAT फाइल सिस्टम से थोड़ा ज्यादा secure था.
लेकिन 2012 में विंडोज ने अपने Operating System के साथ ReFS (Resilient File System) फाइल सिस्टम टेक्नोलॉजी का उपयोग करना शुरू किया दूसरे फाइल सिस्टम टेक्नोलॉजी की तुलना में काफी ज्यादा secure reliable और advance है
फाइल सिस्टम क्या होता है
फाइल सिस्टम एक ऐसा process है जिसमें, यह निर्धारित किया जाता है कि हमारे द्वारा कंप्यूटर में सेव किए जाने वाला डाटा किस format में और किस table में save होगा. मतलब फाइल सिस्टम हमारे storage device को यह बताता है कि user के द्वारा सेव किए जाने वाला Data को कैसे save करना है. ताकि user उसे दोबारा retrieve कर सकें
विंडोज के द्वारा उपयोग किए जाने वाला फाइल सिस्टम
Operating System में अलग-अलग प्रकार के फाइल सिस्टम का उपयोग किया जाता है, शुरुआत से अब तक windows operating system ने अपने फाइल सिस्टम टेक्नोलॉजी में कई बार बदलाव किया है, जिसमें window के द्वारा उपयोग किया जाने वाला फाइंड सिस्टम कुछ इस प्रकार का था
- FAT- यह विंडो के द्वारा उपयोग किया जाने वाला सबसे पहला फाइल सिस्टम Version था
- FAT 32 – यह विंडो के द्वारा उपयोग किए जाने वाला दूसरा फाइल सिस्टम Version था
- NTFS – यह विंडो के द्वारा उपयोग किया जाने वाला सबसे फास्ट और लेटेस्ट फाइल सिस्टम था
- NNTFS – NTFS File system में कई सारे बदलाव करने के बाद NNTFS फाइल सिस्टम टेक्नोलॉजी को लाया गया
- ReFS – Windows के द्वारा उपयोग किए जाने वाला सबसे Latest File System Technology है, ReFS का Full Form Resilient File System होता है, Microsoft के इस नए ReFS फाइल सिस्टम को 2012 में launch किया गया था और यह Windows 10 Operating System पर काम करना शुरू किया.
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा उपयोग किया जाने वाला फाइल सिस्टम
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा कई सारे फाइल सिस्टम का उपयोग किया जाता है जैसे
- EXT 4
- EXT 3
- EXT 2
- EXT 1
- EFI
- SWAP
इन सभी फाइल सिस्टम में EXT 4 को सबसे ज्यादा secure माना जाता है, मतलब EXT 4 फाइल सिस्टम virus attack और malicious program attack से कंप्यूटर और Operating System को Safe रखता है.
यदि आपने Computer में FAT file system क्या होता है से जुड़े इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको FAT Full Form in computer से जुड़ी कई सारी बातें जानने को मिली होगी यदि आपको हमारे यह पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करें