ग्राफिक कार्ड का नाम सुनते है. सबसे पहले आपके दिमाग में एक ही सवाल आता है. ग्राफिक्स कार्ड क्या होता है. (graphics card kya hota hai) इसका क्या उपयोग है. और graphics card को कंप्यूटर में क्यों लगाया जाता है. दरअसल कुछ समय पहले टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इतनी तेजी देखने को मिली है. कि बच्चे बूढ़े जवान सभी Computer और Mobile जैसे Gadget से जुड़ चुके है, या यूं कहें कि electronic gadget आज हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है. कि जो computer laptop और smart fone मे चलने वाले videos और दिखने वाले फोटो को हम कैसे देख पाते है. इसके साथ ही आज कई सारे ऐसे advanced graphic game आ चुका है. जिसे हम बिल्कुल सीरियल तरीके से अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन पर खेल पाते है. गेम में दिखने वाले सभी character असली दुनिया के लगते है.
दरअसल इन सब चीजों के पीछे कंप्यूटर और SmartPhone में लगे graphics card का कमाल होता है. ग्राफिक्स कार्ड के कारण ही हम high resolution videos Photo का मजा ले सकते है. और real character के जैसे दिखने वाले high graphic game को अपने फोन में खेल सकते है.
लेकिन अब सवाल यह आता है. कि ग्राफिक्स कार्ड क्या होता है. और यह काम कैसे करता है. और लैपटॉप को ग्राफिक्स कार्ड की आवश्यकता क्यों होती है.? इसके साथ ही यदि आप अपने कंप्यूटर में ग्राफिक्स कार्ड लगवाना चाहते है. तो कैसे एक अच्छा Graphic Card चुने? यदि आप यदि आप इन सभी चीजों के बारे में जानना चाहते है. तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए
ग्राफ़िक कार्ड क्या होता है.
ग्राफिक्स कार्ड कंप्यूटर या लैपटॉप में लगने वाला एक hardware components होता है. ग्राफिक्स कार्ड को कंप्यूटर के motherboard से से जोड़ा जाता है. ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप की picture quality और video quality को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है.
ग्राफिक्स कार्ड का ज्यादातर उपयोग Gaming Experience को बेहतर करने और video editing के कार्यों में किया जाता है. ग्राफिक्स कार्ड को और भी कई सारे नामों से जाना जाता है. जैसे Video Card, Graphic Adapter, Video Controller, GPU expansion card
जब भी हम अपने कंप्यूटर पर कोई video, photo देखते है. या गेम खेलते समय हम जो कुछ भी देख पाते है. वह इसे ग्राफिक्स कार्ड के कारण संभव हो पाता है. हमारे कंप्यूटर में graphics card न लगे होने के बाद भी हम वीडियो और पिक्चर को देख सकते है. लेकिन वीडियो और Picture की quality बेहतर नहीं होगी.
ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग लैपटॉप और कंप्यूटर के अलावे आजकल के smart fone में भी किया जाने लगा है. हमारे फोन पर दिखने वाला animation और पिक्चर को दिखाने का काम graphics card नहीं करता है. दरअसल ग्राफिक्स कार्ड graphics data को signal में convert कर देता है. जिसके बाद Monitor उस signal को output के तौर पर user को दिखाता है.
आसान शब्दों में कहें तो जितना अच्छा ग्राफिक्स कार्ड होगा उतना ही बेहतर वीडियो और image की picture quality होगी इसलिए Gamer और video editor के लिए graphics card काफी जरूरी होता है.
ग्राफिक्स कार्ड कैसे काम करता है. हिंदी में
computer screen पर देखे जाने वाले pictures और वीडियो छोटे-छोटे pixel से मिलकर बने होते है. एक समय में एक मॉनिटर स्क्रीन पर लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा pixels एक साथ मिलकर एक Picture बनाते है. इस काम को करने के लिए कंप्यूटर यह निर्धारित करता है. कि pixels उसको किस क्रम में दिखाया जाना चाहिए ऐसा करने के लिए इसे pixel translator की जरूरत होती है.
यह translator कंप्यूटर के सीपीयू से Binary data लेकर एक तस्वीर में बदल देता है. जिसे कोई भी यूजर अपने monitor screen पर देख सकता है. इस काम को पूरा करने के लिए software application के साथ cpu कंप्यूटर में लगे ग्राफिक्स कार्ड को भेजता है.
अब यहां से ग्राफिक्स कार्ड का काम शुरू होता है. लिया Picture बनाने के लिए pixels से इमेज बनाने का तरीका का निर्धारण करता है. और यह निर्धारित करने के बाद ग्राफिक्स कार्ड उस सूचना को vga cable के माध्यम से Monitor को भेजता है. और इसके बाद हम अपने Monitor पर वीडियो और पिक्चर को देख पाते है.
जब तक कैसे मदरबोर्ड में ग्राफिक्स कार्ड नहीं लगा होता है. तब तक pixel का translation नहीं हो पाएगा, जिसके कारण हम वीडियो और पिक्चर नहीं देख पाएंगे.
ग्राफिक्स कार्ड कितने प्रकार के होते है.
दरअसल कंप्यूटर में लगने वाला ग्राफिक्स कर दो प्रकार का होता है. integrated graphics और Discrete graphics
- Integrated graphics – इस प्रकार का ग्राफिक्स कंप्यूटर के motherboard में पहले से ही इन बिल्ड होता है. ज्यादातर लोग कंप्यूटर का उपयोग ऑफिस और घरेलू कार्यों के लिए करते है. इसके लिए लैपटॉप में इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स ही लगाई जाती है. इसलिए निजी कामों के लिए integrated graphics वाली कंप्यूटर या लैपटॉप का ही उपयोग किया जाता है.
- Discrete graphics- जब कोई user गेमिंग और video editing जैसे high graphics वाला सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर पर चलाता है. तो उसके लिए Discrete graphics card लिया जाता है. जो कंप्यूटर डिवाइस में पहले से in build नहीं होता है. इसे अलग से लगाया जाता है. अलग से ग्राफिक्स कार्ड लगाने की जरूरत उन लोगों को होती है. जिन्हें अपने कंप्यूटर पर high graphics वाली वीडियो और एडिटिंग करनी होती है. क्योंकि साधारण कामों के लिए integrated graphics काफी होता है.
कंप्यूटर में ग्राफिक्स कार्ड graphics की processing के लिए सीपीयू और RAM का उपयोग करते है. इस स्थिति में यदि हम अपने कंप्यूटर में हाई ग्राफिक्स के high-resolution वाली वीडियो देखते है. तो हमारा कंप्यूटर hang हो जाएगा. क्योंकि उस समय हमारे कंप्यूटर का सीपीयू graphical data को process करने के लिए कंप्यूटर के सीपीयू और RAM का उपयोग किया जा रहा होगा
जिससे कंप्यूटर पर साधारण कामों की तुलना में कई गुना Load बढ़ जाता है. और वह Slow हो जाता है. या hang होने लगता है. इसलिए वैसे जो high graphics वाले गेम और high-resolution वाले वीडियो देखते है. या वीडियो editor software का Use करते है. उन्हें अलग से graphics card लगानी होती है.
अलग से Discrete graphics card लगाने के बाद ग्राफिक्स की processing का पूरा लोड सीपीयू और RAM से हटकर ग्राफिक्स कार्ड पर चला जाता है. और ग्राफिक्स कार्ड ग्राफिक्स के पास खुद का RAM और CPU होता है. जिसके कारण graphical data processing बहुत आसानी से करता है. जिसके कारण कंप्यूटर है.ग नहीं होता.
ग्राफिक्स कार्ड के मुख्य भाग क्या है.
ग्राफिक्स कार्ड के अंदर कई सारे main component होते है. जैसे इनका खुद का RAM और CPU होता है. तो चलिए अब हम ग्राफिक्स कार्ड के कंपोनेंट के बारे में जानते है.
- GPU- GPU का फुल फॉर्म “ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट” होता है. इसे graphics card processor के नाम से भी जाना जाता है. जिस प्रकार कंप्यूटर में लगे सीपीयू डाटा को प्रोसेस करता है. ठीक उसी प्रकार ग्राफिक्स कार्ड में लगा GPU ग्राफिक डाटा को process करने का काम करता है. जीपीयू के अंदर फर्मवेयर के रूप में एक algorithm के रूप में complex mathematical और ज्योmatriculation calculation install होता है. आमतौर पर ग्राफिक्स कार्ड केवल एक जीपीयू के साथ आता है. लेकिन कई सारे expensive graphics card दो GPU के साथ में आता है. GPU की कार्यक्षमता इसके Architecture यानी इसकी बनावट से नियंत्रित होता है. जिसे GPU Architecture के नाम से जाना जाता है.
ग्राफिक्स कार्ड बनाने वाली कंपनियां अलग अलग तरीके से GPU के Architecture को Design करते है. जिस GPU का Architecture जितना बेहतर होगा उतना ही बेहतर ग्राफिक्स कार्ड का performance होगा यानी ग्राफिक्स कार्ड का पूरा performance किसके GPU architecture पर ही निर्भर करता है.
- VRAM- VRAM का फुल फॉर्म Video RAM होता है. VRAM को वीडियो मेमोरी के नाम से भी जानते है. यह ग्राफिक्स कार्ड का दूसरा सबसे critical component part होता है. ग्राफिक्स कार्ड में लगे इस VRAM मे ही GPU द्वारा प्रोसेस किए गए ग्राफिक डाटा को स्टोर किया जाता है. जब जीपीयू graphical data का use करके जब कोई Image बनाता है. तब उस बने हुए इमेज की जानकारी को Store करने की जरूरत होती है. इसके लिए भी जीपीयू video memory का उपयोग करता है.
- VRM- VRM का फुल फॉर्म voltage regulator model होता है. यह एक प्रकार का ग्राफिक्स कार्ड में उपयोग होने वाला main circuit होता है. जो VRAM और GPU को power supply करने का काम करता है. VRM कंप्यूटर के main supply से आ रहे पावर को high voltage से low voltage में बदलकर GPU को power supply भेजती है. VRM GPU की तुलना में अधिक गर्म हो जाता है. इसलिए इसे ठंडा रखने के लिए एक cooling system की जरूरत होती है. जिससे VRM ठंडा रहे और निरंतर रूप से GPU को power supply मिलती रहे.
- Cooling Fan- सभी ग्राफिक्स कार्ड के साथ एक cooling fan लगा होता है. जो graphics card के लिए cooling system का काम करता है. यह Cooling system मुख्य रूप से graphics में उपयोग होने वाले GPU, VRAM, VRM जैसे ग्राफिक्स कार्ड के component को General temperature पर बनाए रखता है. ग्राफिक्स कार्ड के component को ठंडा रखने के लिए cooling system में एक FAN लगा होता है. जो इस Component को गर्म होकर बंद होने से बचाता है.
अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड को कैसे चेक करे
आपके कंप्यूटर में लगे ग्राफिक्स कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से जान सकते है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए step को follow करना होगा
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर मे Window और R को एक साथ RUN Command डायलॉग बॉक्स open करें
- फिर run dialog box में dxdiag टाइप करना होगा और इसे ok कर दे.
- अब DirectX Diagnostic tool खुल जाएगा.
- यहां आपको Display Option पर क्लिक करना है.
- अब आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में लगे graphics card से जुड़ी सभी जानकारी जान सकते है.
एक अच्छा ग्राफिक्स कार्ड कैसे चुने
एक अच्छा ग्राफिक्स कार्ड खरीदने के लिए सबसे पहले आपको अपनी जरूरतों को समझना होगा, यदि आप अपने कंप्यूटर का उपयोग high graphics software जैसे Video Editing, Animation, Gaming के लिए कर रहे है. तो आपको उसी के अनुसार graphics card भी Buy करना होगा, लेकिन अब आपको एक अच्छा graphics card लेने के लिए कई सारी बातों को भी ध्यान में रखना होगा इसमें ग्राफिक्स कार्ड का frame rate और इसमें लगे GPU clock speed सबसे महत्वपूर्ण है.
दरअसल किसी भी ग्राफिक कार्ड का frame rate बताता है. कि एक seconds में ग्राफिक्स कार्ड कितने image pixels को process कर सकता है. इसलिए अभी आप एक अच्छा ग्राफिक्स कार्ड खरीदना चाहते है. तो उसके FPS Rate कुछ जरूर चेक कर ले, इसके साथ ही साथ आपको और भी कई सारी चीजों को ध्यान में रखना होगा जैसे
- GPU clock speed
- Bits
- Memory
- Memory clock rate
- Memory bandwidth
- RAMDAC speed.
Graphics Card किस Manufacturer Company का लेना चाहिए
दरअसल मार्केट में कई सारे company अपना ग्राफिक्स कार्ड Sell करती है. आप चाहे तो इन ग्राफिक्स कार्ड को online stores से भी खरीद सकते है. लेकिन बात यहां आती है. कि किस कंपनी का ग्राफिक्स कार्ड सबसे अच्छा होता है. और हमें किस कंपनी का ग्राफिक्स कार्ड लेना चाहिए.
दरअसल ग्राफिक्स कार्ड बनाने वाली सबसे प्रसिद्ध कंपनी Nvidia और AMD है. यह दोनों कंपनियां मुख्य रूप से Discrete graphics Card ही बनाती है. तो यदि आप अपने Computer में अलग से graphics card लगाना चाहते है. तो आपके लिए Nvidia और AMD का ग्राफिक्स कार्ड सबसे Best है. इसके अलावा और भी कई सारी Graphics Card Manufacturer Company है. जो ग्राफिक्स कार्ड बनाती है. जैसे
- Intel
- Asus
- Gigabyte
- EVGA
- Zotac
- Sapphire
- Via
- Power VR.
What is Graphics Card in Hindi: conclusion
यदि आपने What is Graphics card in computer in hindi से जुड़ा यह पोस्ट ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको Graphic Card क्या है.? (What is Graphic Card in Hindi) से जुड़ी कई सारी महत्वपूर्ण बातें जानने को मिली होगी अभी-अभी अगली बार आप पर कंप्यूटर की picture quality खराब आ रही हो तो इसका यही मतलब है. कि आपको ग्राफिक कार्ड लगाने की जरूरत है.
इस पोस्ट में हमने ग्राफिक्स कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ विस्तार में साझा की यदि अभी भी आपके मन में ग्राफिक्स कार्ड से जुड़ा कोई प्रश्न है. तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है., यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्त और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें साथ है. कंप्यूटर इंटरनेट टेक्नोलॉजी से जुड़े विषय की जानकारी के लिए हमारे Unhindi.com को जरूर सब्सक्राइब करें