NFT का फुल फॉर्म क्या है? NFT कैसे काम करता है हिंदी में

आज internet पर NFT का नाम काफी चर्चा में है, कुछ लोग इससे लाखो और करोड़ों रुपये भी कम रहे है. लेकिन यह NFT क्या है NFTs का फुल फॉर्म क्या है? NFT कैसे काम करता है, NFT से पैसे कैसे कमाए और और NFT art क्या है? क्या NFT और Crypto दोनों एक ही चीज़ है?

हाल ही में Beeple नाम की एक Digital NFT Art $69 Million में बेचा गया. जो अब तक की सबसे महँगी बिकने वाली NFT है, इतना ही नहीं, Jack Dorsey जो एक American technological entrepreneur और philanthropist है, उनका Twitter का सबसे पहला Tweet $2.9 Million में बिका.

Elon Musk को सभी जानते है, उनकी पत्नी Grimes ने भी अपनी 10 NFTs को Digital art बनाकर “WarNymph” के नाम से $5.8 Million में बेचा. इतना ही नहीं ऐसे कई Celebrities और artist है जो Snoop Dogg, Shawn Mendes, Jack Dorsey जैसे NFTs बेचकर करोड़ो कम रहे है.

अब सवाल यह है की NFT क्या है, लोग इसमे क्यों invest कर रहे है , क्या हम NFT बनाकर कैसे बेच सकते है? इस पोस्ट में NFT से जुडी सभी प्रश्नों के जबाब आपको जानने को मिलेगे जैसे –

  • NFT क्या है?
  • NFT का फुल फॉर्म
  • कैसे NFT काम करती है?
  • NFT और Cryptocurrency में क्या अंतर है?
  • NFT Art कैसे बनाये?
  • अपनी NFT बनाकर NFT market place बेच सकते.

NFT का फुल फॉर्म क्या है ?

NFT का full form “Non Fungible Token” होता है. NFT को हिंदी में नॉन-फंजिबल टोकन के नाम से जाना जाता है, जिसका अर्थ है कि इसे न तो बदला जा सकता है और न ही आपस में interchange किया जा सकता है. क्योंकि यह एक unique properties हैं। इसे क्रिप्टोग्राफिक टोकन के नाम से भी जाना जाता है. एनएफटी को पहली बार मई 2014 में केविन मैककॉय और अनिल दास द्वारा developed किया गया था। 

NFT क्या है? यह कैसे काम करता है?

एनएफटी एक डिजिटल संपत्ति है इस technology की मदद से किसी भी Art, Game, GIF, Video, Music, Text, Image को डिजिटल संपत्तियों में बदला जा सकता है. चुकी यह blockchain technology पर काम करती है इसलिए किसी भी Art, Game, GIF की कॉपी नहीं की जा सकती है. क्योकि blockchain में इन सभी Assets की authentic certificate मौजूद होता है

आज के समय में कई ऐसी unique Game,Art,Music,GIF,Image, Video,Text है जो internet पर उपलब्ध है, और हर कोई उसकी एक कॉपी अपने पास digital formate में रख सकता है. लेकिन हो सकता है, इन digital assets को कोई असली owner हो जिसके पास इसकी authentic copyright certificate हो.

what is nft full form
what is nft full form

internet हमें यह allow करता है की किसी भी digital assets की कॉपी हम अपने पास रख सकते है, और कोई भी इसकी ownership claim नहीं कर सकता है. लेकिन NFT इसका सबसे अच्छा हल बन चूका है,

अब किसी भी Game, Art, Music, GIF, Image, Video, Text को NFT में Tokenized करके एक Digital Certificate में बदल कर उसकी ownership claim की जा सकती है. और इसकी authentic copyright certificate blockchain पर स्टोर होती है. ब्लॉकचेन के बिना किसी भी NFT का अस्तित्व होना नामुमकिन है,

आसन सब्दो में समझा जाए तो NFT को इसलिए बनाया गया ताकि internet की दुनिया की digital asset की copyright की ownership को सुरक्षित रखा जा सके. इसके अलावे NFT का मालिक अपने ART के Digital Certificate को किसी भी व्यक्ति को बेच सकता है, या किसी दुसरे नॉन-फंजिबल टोकन को खरीद भी सकता है

इतना ही नहीं एनएफटी की और भी कई विशेषता है जिसके बारे में हम आगे जानेगे. यहाँ कुछ Examples of NFT के बारे में बताया गया है

NFT की विशेषताये | FEATURES OF NFT IN HINDI

Non Fungible Token (NFT) को केवल Digital Certificate के लिए ही नहीं बल्कि और भी कई कारणों से इसकी लोकप्रियता बढ़ी है. इसकी कई Features है जैसे-

  • Digital Content को Digital Certificate में बदला जा सकता है.
  • Content creators को उसके ownership को verify करता है
  • एनएफटी को आगे बेचा जाता है, यानि कोई भी Content creators अपने Digital Certificate को Re-sell कर सकता है
  • इतना ही नहीं, कोई भी Re-sell NFT जीतनी बार Re-sell होगा उतनी बार कुछ प्रतिशत हिस्सा उसके Real Content creators को चला जायेगा
  • इसका use सबसे अधिक game developers gaming items को Buy और sell करने के लिए करते है.

NFT marketplace एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ NFT creators एनएफटी को मार्केटप्लेस पर लिस्ट कर सकते हैं. और NFT collectors पसंदीदा एनएफटी को खरीद या bid लगा सकते है. कई ऐसे बड़े एनएफटी मार्केटप्लेस हैं, जहाँ game items, digital collectible cards और virtual real estate को लिस्ट किया जा सकता है, इनमे से कुछ निम्नलिखित है –

  • Rarible

Rarible एक democratic marketplace है जो artists और creators अपने NFT को sell कर सकता है

  • OpenSea

OpenSea भी एक प्रकार का Popular NFT Marketplaces है, जिसमे आसानी से NFTs को oprate किया जा सकता है इसके लिए एक Account बनाना होता है और इसके बाद आप NFT collections को लिस्ट कर सकते है. OpenSea पर आपको rare digital items का vast collection देखने को मिलता है

  • Foundation

फाउंडेशन क्रिएटर्स के लिए most popular NFT marketplaces में से एक बन गया है, जिसमें ऑल-टाइम ट्रेडिंग वॉल्यूम पहले से ही लगभग $48 मिलियन तक हो चूका है

NFT बेचकर पैसे कैसे कमाए ?

अभी के समय में गूगल पर “NFT बेचकर पैसे कैसे कमाए” बहुत ही लोकप्रिय टॉपिक बन चूका है. NFTs से पैसे कमाने के लिए NFT market place जैसे Openseas, Rarible, Super Rare की मदद लेनी होती है. आइये Step by step जानते है की कैसे अपने NFT Art work को बेचकर पैसे कमाए?

  1. सबसे पहले आपको NFT Marketplace Register होना है
  2. NFTs को sell या buy करने के लिए crypto wallet को सेटअप करना होगा
  3. इसके बाद आप अपने NFT Art work को Upload कर सकते है
  4. कुछ समय के बाद NFTs Marketplace review के द्वारा इसे approve किया जायेगा
  5. और अब आपका नॉन-फंजिबल टोकन बिकने के लिए तैयार है
  6. अब यदि कोई buyer इस पर Bidding करता है तो इसकी सूचना आपको दे दी जाएगी
  7. Bidding की आखिरी date में सबसे high bid वाले को NFT Art work दे दिया जायेगा
  8. NFTs sell होने के बाद आपको इसकी payment आपको cryptocurrencies के रूप में आपके crypto wallet में मिल जाती है.

एनएफटी का भविष्य क्या है?

बहुत ही तेज़ी के साथ कई देशो में NFTs Trading तेजी से बढती जा रही है, भारत या जैसे कई देश NFTs में निवेश कर रहे है, NFTs में निवेश करने में कई बड़ी बड़ी चेहरों का नाम है. जिसके कारन कई लोग NFT को कमाने का साधन बना चुके है.

2020 में जारी एक NFT report के अनुसार, वर्ष, 2020 NFT की बिक्री में 100 मिलियन अमेरिकन डॉलर की उछाल दर्ज की गई. कई देशो की सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पहले से ही tax की रूपरेखा तैयार कर रही थी, की अब NFTs ने भी एक अलग मुद्दा खड़ा कर दिया है.

यह भी हो सकता है क्रिप्टोकरेंसी, के बाद NFT बड़ी चीज हो सकती है, चुकी NFT पूरी तरह से cryptocurrencies पर निर्भर है , इसलिए यदि सरकार क्रिप्टोकरेंसी को प्रभावित करने वाली कोई policy बनाती है तो इससे NFT के market पर बड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है.

चुकी कई देश क्रिप्टोकरेंसी को अपना चूका है, इसलिए ऐसा कहा जा सकता है, की एनएफटी का भविष्य बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है, हो सकता है भविष्य में कई NFTs इमेज, गेम, वीडियो, ट्वीट मिलियनो अमेरिकन डॉलर में बिक सकते है.

NFT KYA HAI VIDEO और निष्कर्ष

अब आप NFT क्या है? NFT कैसे काम करता है, और आप NFT बनाकर कैसे पैसे कम सकते है के बारे में समझ चुके होंगे. हो सकता है भविष्य में इसी प्रकार की और कोई technology आ जाए. इसके लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है. जिससे नए पोस्ट की जानकारी आपको सबसे पहले मिल सकती है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.