Computer के Basic Education के बारे में हम सभी जानते है, लेकिन कंप्यूटर के कुछ मुख्य Output Devices है जिसके बारे में हमें बहुत ही कम जानकारी होती है, आउटपुट डिवाइस की मदद से ही कंप्यूटर किसी भी यूजर से Digitally Communication करता है. तो यहाँ हम जानेगे, की What is Output Devices in Hindi | Types of Output Devices | Function of all output device of a computer and how Output Devices Work. आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
आप कंप्यूटर में रूचि रखते है तो Input Device क्या होता है | Definition, Function & Examples के पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|
Output device क्या होता है | What is an Output device
Output device की definition की बात की जाए तो- computer से जुड़े वो उपकरण या डिवाइस जिसकी मदद से कंप्यूटर यूजर को डाटा या information प्राप्त होता है. मतलब कंप्यूटर में डाटा प्रोसेस होने के बाद जिस डिवाइस की मदद से हमें result प्राप्त होता है इसे हम output device कहते है .
इसका सबसे अच्छा उदहारण Monitor और printer है, जिसका Use लगभग सभी जगहों पर किया जाता है. ” List 10 Output Devices of computer ” के बारे में जानते है
-
Monitor Output Device
Monitor सबसे common output device का सबसे अच्छा Example है, यह सबसे आम तरीके से उपयोग होने वाला कंप्यूटर डिवाइस है, यह हमारे कंप्यूटर के CPU से VGA Cable की मदद से connected होता है.
Monitor का Main Function किसी भी यूजर को computer से interact कराना होता है. मतलब मॉनिटर यूजर इंटरफेस को डिप्स्ले करने का काम करता है. हालाँकि, पुराने समय में CRT (cathode ray tube) Monitor का Use किया जाता था, लेकिन अब LED और LCD मॉनिटर अधिकतर उपयोग में लाया जा रहा है. मॉनिटर को और भी कई नामो से जाना जाता है. जैसे
- Visual display unit
- Video Display Terminal (VDT)
- Electronic visual display या
- Visual Display Unit (VDU) भी कहा जाता है.
मॉनिटर कितने प्रकार के होते हैं | Types of Monitor in Hindi
आज मॉनिटर के कई प्रकार उपलब्ध है, और Types of monitor कई प्रकार के होते है
- CRT Monitors
CRT का Full Form Cathode-Ray Tube होता है, पुराने समय में CRT Monitor का ही Use किया जाता था, यह देखने में बिलकुल T.V की तरह ही होता है. इसके अधिक वजन और अधिक जगह घेरने के कारन इसका Use कम होने लगा.
- LCD Monitors
LCD का Full Form – Liquid Crystal Display होता है. यह CRT की तुलना में बहुत हलका, पतला और कम Energy के अनुकूल होता है.
- TFT Monitors
TFT का Full-Form Thin Film Transistor होता है. इसका आकार भी एलसीडी मॉनिटर के जैसा ही होता है लेकिन इसके ब्राइटनेस और कंट्रास्ट काफी अच्छी क्वालिटी के होते है जिसके कारन कंप्यूटर यूजर के आँखों को आराम मिलता है.
- LED Monitors
LED का Full-Form Light Emitting Diodes होता है. यह सबसे हल्के सस्ते और किफायती और आँखों के लिए सबसे अच्छा होता है. अगर आप लम्बे समय तक कंप्यूटर पर कार्य करते है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मॉनिटर है. इसके साथ इसका Electricity power consumption बहुत ही कम होता है.
- DLP Monitors
DLP का Full-Form Digital Light Processing होता है, यह optical micro-electro-mechanical technology का use करके digital micromirror device के आधार पर कार्य करता है. इसमे tiny microscopic mirrors लगा होता है जिसके घुमाने से image बनती है. ज्यादातर DPL का Use, projectors में किया जाता है.
> BIOS क्या है और कंप्यूटर में इसका क्या काम है
- Touchscreen Monitor
टच स्क्रीन मॉनिटर एक नई टेक्नोलॉजी है, और इसे oprate करने के लिए किसी भी प्रकार के माउस और कीबोर्ड की जरूरत नहीं होती है. इसे आसानी से Touchscreen के सहारे ही मॉनिटर किया जा सकता है.
- OLED Monitors
OLED का Full Form Organic Light Emitting Diode होता है. यह भी पतली और हलकी होती है, और देखने में बिलकुल LED या LCD की तरह ही होती है, इसमें electric current को light में convert करने के लिए organic material का Use किया जाता है.
OLED की विशेषताए
- Fast Response Time
- Wide Viewing Angles
- Batter Contrast Levels
- Perfect Brightness
- eco-friendly
- Low Power Consumption और
- कम Space घेरती है
- Plasma Screen Monitors
Plasma Screen Monitors एक ख़ास प्रकार की मॉनिटर होता है, जिसके अन्दर इलेक्ट्रिकली चार्ज आयोनाइज्ड गैस भरी होती है और इसी के कारण इसे प्लाज्मा कहा जाता है. इसमे इसतेमाल होने वाले tiny colored fluorescent lights के कारण ही image pixels create होता है, जिसके कारण हम display पर देख पाते है.
> Computer के सभी Shortcut Keys जो आपके काम को आसान बना देंगे
-
Printer Output Device
प्रिंटर एक ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस है, जो computer के द्वारा प्रोसेस की गई जानकारी और डाटा को कागज पर प्रिंट करता है, आसान शब्दों में कहे, तो यह Soft Copy को Hard Copy में Convert करता है. चुकी यह कंप्यूटर से प्राप्त डाटा को यूजर तक पहुचता है इसलिए Printer को Output Device कहते है.
Printer की Quality को Dot per Inch से मापा जाता है, और printer की Speed को Characters per Second / Line per Minute या Pages per Minute से मापा जाता है
चुकीं, प्रिंटर किसी भी फाइल या डाटा को दो तरीके से print करता है. इन प्रिंटर्स को impact printer or non impact printer कहा जाता है. लेकिन इम्पैक्ट और नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर क्या होता है?
इम्पैक्ट प्रिंटर क्या होता है
Impact Printer की प्रोसेस टाइपराइटर (typewriter) की तरह होती है, इसमे एक लाल या काले रंग की स्याही का रिबन होता है, और इसपर मेटल हैमर यानी प्रिंट हैड के सहारे कागज पर प्रिंट होता है, इस प्रिंटर से केवल एक ही रंग का आउटपुट यानी प्रिंट प्राप्त किया जा सकता है. Printing Color को बदलने के लिए रिबन को Change करना होता है. इसके कई प्रकार है
Types of Impact Printer
- Dot Matrix Printer
- Daisy Wheel Printer
- Line Printer
- Chain Printer
- Drum Printer Etc
Non Impact Printer क्या होता है
Non-Impact-Printer प्रिंटिंग की एक टेक्नोलॉजी है, नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर में किसी भी रिबन और प्रिंट हैड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर में प्रिंट करने के लिए पेज पर लेगेर की मदद से Color का छिड़काव किया जात है. इसमे प्रिंट के लिए इलेक्ट्रोस्टैटिक केमिकल और इंकजेट तकनीकी का Use किया जाता है.
इस प्रकार के प्रिटर से किसी भी तरह के ग्राफ़िक्स को पेज, कपडे, प्लास्टिक पर प्रिंट किया जा सकता है. Non Impact Printer के कई Types होते है
- Laser Printer
- Photo Printer
- Inkjet Printer
- Portable Printer
- Multifunctional Printer
- Thermal Printer.
> Run Command क्या है (Run command shortcut keys List)
-
Audio Speakers Output Device
Computer Audio Speaker कंप्यूटर के Use होने वाला बहुत ही Common Output Devices है. यह output Hardware Device कंप्यूटर से Connect होकर Electromagnetic Waves को Sound Waves Generate करता है, जिसे हम Audio के रूप में सुनते है.
ऑडियो स्पीकर Iron Coil, Magnet से मिलकर बने होते है. चुकी यह कंप्यूटर से Input के रूप में electromagnetic Waves को Receive करता है, और Sound Waves के रूप में यह हमें Audio Sound देता है. इसलिए यह एक आउटपुट डिवाइस है.
Types of Audio Speakers
- Dynamic Speakers
- Subwoofer Speakers
- Horn Speakers
- Electrostatic Speakers
- Planar-Magnetic Speakers
-
Headphones Output Device
Headphones एक हार्डवेयर आउटपुट डिवाइस होता हैं, Headphones के speakers छोटे होते है और इसे आसानी से कही भी carry किया जा सकता है. अधिकतर लोग इसका उपयोग ऑडियो सुनने या मूवी देखने के लिए करते है. इसका उपयोग कंप्यूटर के अलावे Laptop और Mobile Phone में भी किया जा सकता है.
Types of Headphone
- Bluetooth Headphones
- Closed-Back Headphones
- Earbuds
- In-Ear Headphones
- Noise-Cancelling Headphones
- On-Ear Headphones
- Open-Back Headphones
- Over-Ear Headphones
-
Projector Output Device
Projector एक तरह का optical device है, और यह भी एक output device ही है, आज कल उपयोग किए जाने वाले प्रोजेक्टर को वीडियो प्रोजेक्टर कहा जाता है। यह image और moving images को surface पर project करता है.
चुकी, प्रोजेक्टर कंप्यूटर से HDMI cable और VGA cable से input लेता है और आउटपुट के तौर पर image और vedio को Plan surface पर प्रोजेक्ट करता है, इसलिए यह एक output device है.
Projectors का आविष्कार Charles Francis Jenkins ने सन 1894 में किया था. लेकिन पहला carousel slide projector को डेविड हैनसेन नाम के एक व्यक्ति ने 11 मई, 1965 पेटेंट कराया, समय के साथ इसमे कुछ और भी बदलाव हुए और डिजिटल प्रोजेक्टर बनाया गया इस डिजिटल प्रोजेक्टर का आविष्कार 1984 में जीन डोलगॉफ़ के द्वारा किया गया था.
Projectors के प्रकार
- Digital Light Processing (DLP Projectors)
- Liquid Crystal Display (LCD Projectors)
- Cathode Ray Tube (CRT Projectors)
प्रोजेक्टर का उपयोग कहाँ किया जाता है?
- किसी Business Meeting में Power Point Presentation के लिए
- School में बच्चो को पढ़ने के लिए
- Large Screen पर Movie और Vedio देखने के लिए
- किसी Product or Service के Demo Presentation के लिए
आउटपुट डिवाइस और इनपुट के बीच क्या अंतर है
आउटपुट डिवाइस और इनपुट के बीच के basic Difference को समझते है.
Difference between input Vs output devices
Sl. No. | Input Device | Output Device |
---|---|---|
1 | इनपुट डिवाइस उपयोगकर्ताओं (User) से डेटा प्राप्त करता है। और उसे प्रोसेस करता है. यानी यह उपयोगकर्ता से इनपुट के रूप में डेटा प्राप्त करता है और इसे आगे की प्रक्रिया के लिए प्रोसेसर को भेज देता है | Output Device कंप्यूटर के Processor से Data लेकर Process करता है, और Processing Complete होने के बाद यह वापस User को Send कर देता है। |
2 | जिस device की मदद से हम कंप्यूटर को डाटा देते है उन सभी device को Input Device कहा जाता है | जिस device की मदद से कंप्यूटर हमें आउटपुट डाटा देते है उन सभी device को output Device कहा जाता है |
3 | एक इनपुट डिवाइस user-friendly instructions को machine friendly instructions में translate करता है. | वही आउटपुट डिवाइस machine friendly instructions को user-friendly instructions में translate करता है. |
4 | एक इनपुट डिवाइस को यूजर द्वारा कमांड दिया जाता है. | लेकिन आउटपुट डिवाइस को प्रोसेसर के द्वारा कमांड दिया जाता है. |
5 | कीबोर्ड, माउस, स्कैनर, माइक्रोफ़ोन, जोस्टिक, बारकोड रीडर, वेबकैम, डिजिटल कैमरा, ट्रैकबॉल, मैग्नेटिक इंक-कार्ड रीडर, ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर, ऑप्टिकल मार्क रीडर, लाइट पेन, डिजिटाइज़र | मॉनिटर, प्रिंटर, हेडफोन, कंप्यूटर स्पीकर, प्रोजेक्टर, जीपीएस, साउंड कार्ड, वीडियो कार्ड |
> कंप्यूटर में उपयोग होने वाला Executable (.exe) क्या है
इस पुरे Article को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन कोई सवाल है तो इस Types of Output device FAQs & QnA की मदद से आपके सारे doubts clear हो जायेगे –
Q. Best 10 Examples of Output Devices
Ans:- Examples of Output Devices
- Computer Speakers
- GPS
- Headphones
- Monitor
- Printer
- Projector
- Sound Card
- Video Card
- Braille Reader
- Plotter
Q.कंप्यूटर मॉनीटर कितने प्रकार के होते हैं?
Ans:-
- कैथोड रे ट्यूब मॉनिटर्स (CRT)
- लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले मॉनिटर्स (एलसीडी)
- टीएफटी मॉनिटर्स
- Light Emitting Diodes Monitors (LED)
- डीएलपी मॉनिटर्स
- टचस्क्रीन मॉनिटर
- प्लाज्मा स्क्रीन मॉनिटर्स
- OLED मॉनिटर्स (ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड)
Q.What are the 5 examples of output devices?
Ans:-output devices के 5 उदहारण
- Printer
- Plotter
- Monitor
- Headphone
- Projector
Q.कौन सा device इनपुट और आउटपुट दोनों है?
Ans:- modems और network cards इनपुट और आउटपुट दोनों device के रूप में कार्य करते है.
Q.Input Output Ports क्या होता है
Ans:- Input Output Ports की मदद से ही Input Output device को computer से जोड़ा जाता है. input Output Ports के Example
- Ethernet port
- Firewire port
- parallel port
- serial port
- universal serial bus(USB) port
> 600+ Computer Internet Related Full Forms List
आपने Output Device Kya Hai के इस लेख में क्या सिखा?
“Types of output devices | output devices के Function ” के बारे में आपने विस्तार से पढ़ा के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।
यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे- (जय हिंदी जय भारत)