SSD क्या होता है? (What is SSD In Hindi) शायद आप इसके बारे में जानते हो लेकिन SSD Ka Full Form और Meaning of SSD, SSD के फायदे, SSD और HDD में अंतर से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया SSD Full Form के इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
SSD क्या होता है | SSD Full Form In Computer
SSD Ka Full Form Solid State Drive होता है, हिंदी में SSD का पूरा नाम सॉलिड स्टेट ड्राइव है| यह एक flash storage device है जिसमे कोई भी moving parts नहीं होता है. चुकी SSD laptop और computer के performance को बहुत ही बेहतर और तेज़ कर देता है, इसलिए वर्तमान समय में कंप्यूटर में इसका Use Hard disk के बदले किया जा रहा है.
SSD Ka Full Form | सॉलिड स्टेट ड्राइव |
SSD Full Form in English | Solid State Drive |
SSD के फ़ायदे क्या है
HDD की तुलना में SSD के फायदे है, जैसे
- SSD में किसी भी प्रकार का Moving Parts नहीं होता है, जिसके कारण डाटा स्टोरेज के समय न तो कोई आवाज़ आती है, और न ही यह vibrate करता है.
- इसमे डाटा integrated circuits में stored होता है, जिससे data corrupt होने का ख़तरा कम होता है.
- चुकी SSD में मिक्रोचिप्स लगे होते है इसमे हार्डडिस्क की तरह spinning platters, moving read/write heads इत्यादि नहीं होते है, इसलिए platter crashes या mechanical failure होने का खतरा बहुत ही कम होता है.
- HDD की तुलना में SSDs कई गुना ज्यादा fast काम करता है, इसकी डाटा read और right करने की गति हार्डडिस्क से 60 से 70 प्रतिशत fast होती है.
- SSD Energy Efficiency होता है, क्योकि इसमे लगे मिक्रोचिप्स बहुत ही कम पॉवर का उपयोग करता है.
- इसमे install OS बहुत ही जल्दी load होता है जिससे pc या laptop बहुत ही जल्दी start हो जाता है.
- Game Lover के लिए Better gaming Experience देता है, high definition gamming को faster data access speed, faster load times में बदल देता है.
SSD और HDD में अंतर क्या है |
चुकी SSD एक नै टेक्नोलॉजी है इसलिए कई यूजर SSD और HDD में अन्तर (SSD Vs HDD) को नहीं समझ पाते तो आइये जानते है
HDD SSD और SSHD में क्या अंतर है | SSD Vs HDD Vs SSHD
Basic | HDD (Hard Disk Drive) | SSD (Solid State Drive) | SSHD (Solid state hybrid drive) |
---|---|---|---|
Full- Form | HDD का Full-Form Hard-disk Drive होता है, | SSD का Full-Form Solid State Drive होता है | SSHD का Full-Form Solid state hybrid drive होता है |
Technology | HDD एक mechanical drive है, इसमे moving parts होते है जैसे- Spindle and rotating platter | यह New Technology Drive है, इसमे digital chips लगे होते है. कोई moving parts नहीं होती है. यहाँ data को micro chip में store करके रखा जाता है. | यह HDD और SSD को मिलकर बने गई technology है. |
Cost | यह SSD की तुलना में काफी सस्ता है. | ये थोड़ी Expensive storage device है | SSHD न ही तो ज्यादा महंगा है और न ही ज्यादा सस्ता है. |
Storage capacity | HDD की Storage capacity 250 GB से लेकर 14 TB की होती है. | SSD की Storage capacity 120 GB से लेकर 4 TB की होती है. | चुकी यह HDD और SSD का combination है इसलिए इसमे 120/128/240/256GB SSD + 1TB HDD आता है. |
O/S Boot Time | इसमे Installs Operating System की average Boot up Time 30-40 Seconds | इसमे Installs Operating System की Average Boot-Up Time 10-13 Seconds होती है. | चुकी SSHD में SSD और HDD दोनों होता है, इसलिए इसके SSD वाले storage में operating System को install किया जाता है, जिसके कारनOperating System की Average Boot-Up Time 10-13 Seconds होती है. और HDD वाले part को picture, image, और vedio के लिए रख दिया जाता है. |
Data Access Time | Data Access Time 5.5 - 8.0 MS होता है जो slow है. | Data Access Time 0.1 MS होता है. | Data Access Time avarage होता है. |
Heat | rotating platter के कारण power consumption ज्यादा होता है. जिसके कारण ज्यादा heat पैदा होती है. | moving part और low power consumption होने के कारण बहुत ही कम heat पैदा होता है. | चुकी SSHD में OS SSD में store होता है जिसके कारण OS का बहुत ही कम load CPU पर पड़ता है जिसके कारण सिस्टम कम Heat होता है. |
Speed | SSD की तुलना में इसकी speed कम होती है क्योंकी जब भी हम कुछ data access करते है तो इसके platters बार बार move होते है जो इसकी speed को slow बनता है. | यह एक Flash storage device है इसलिए इसकी data access की speed कई गुणा Fast होती है. | इसकी data access की speed केवल HDD की तुलना में कई गुणा Fast होती है. |
File Opening Speed | SSD की तुलना में 30% Slow होता है. | SSD की File Opening Speed काफी Fast होती है. | File Opening Speed avrage time fast होती है. |
Technology Related Post
आपने SSD ka Full Form के इस लेख में क्या सिखा?
इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने SSD full form in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।
यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे- (जय हिंदी जय भारत)