यदि आपको इस ULPIN की फुल फॉर्म क्या है ( Full Form of Ulpin ) के सवाल का जवाब नहीं पता है, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है,
क्यूंकि आज हम ULPIN क्या है, ULPIN की विशेषताए और लाभ है (ULPIN features and benefits), Digital India Land Records Modernisation Programme में इसे क्यों जोड़ा गया है, से जुडी सभी चीज़ों को अच्छे तरीके से समझेंगे. और इससे जुडी सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
इस post को पढ़ने के साथ आप CNG क्या है इसके गुण, फायदे और नुकसान के पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|
ULPIN Scheme क्या है? – Full Form of Ulpin?
ULPIN ka Full Full Form Unique Land Parcel Identification Number होता है, ULPIN का पूरा नाम विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या कहते है| ULPIN एक 14 Digit का नंबर है, जो Plot के मालिक को दी जाएगी. और इस पिन के साथ भूखंड (Plot) के मालिक की पहचान के तौर पर आधार कार्ड को भी जोड़ा जायेगा. यह एक Central Sector scheme है
अर्थात, भूखंड के मालिक के UIDAI Aadhaar Number को land के Records के साथ ULPIN की सहायता से जोड़ा जायेगा इस 14 अंकों की पहचान संख्या केंद्र की योजना के अनुसार एक वर्ष के अन्दर देश के प्रत्येक भूखंड (Plot) के साथ जोड़ दिया जायेगा.
पिछले कई वर्षो से केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम के अतर्गत भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण और संपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया पर कार्य कर रही है. और अब जल्द ही इसे लागू भी किया जायेगा.
- ULPIN Full Form In English: Unique Land Parcel Identification Number
- ULPIN ka Full Form: विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या
केद्र सरकार के एक जारी की गई नोटिस के अनुसार 2021 में 10 राज्यों और 2022 तक पुरे भारत में लागू करने की योजना बनाई जा चूकी है.
आप What Is Ulpin in Hindi पढ़कर समझ गयें होंगे की ULPIN का फुल फॉर्म क्या है . इस पोस्ट में आगे और भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई है|, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है|
इसे भी पढ़े► Newspaper का पूरा नाम क्या है – Full Form of Newspaper
ULPIN की विशेषताये इसे क्यों लागू किया जा रहा है – Features of ULPIN
- भूमि सर्वेक्षण पार्सल की पहचान
इस कार्यक्रम को “भूमि के लिए आधार” यानी “The Aadhaar for Land” नाम दिया गया है. इसके अंतर्गत जो नम्बर भूमि मालिक को दी जाएगी वह भूमि के हर सर्वेक्षण किए गए पार्सल की पहचान करेगी
- भूमि धोखाधड़ी पर रोक
इसके लागू होने से भूमि के असली मालिक की पहचान सरकार के पास होंगी जिससे भूमि धोखाधड़ी पर रोक लगेगी, विशेष रूप से ग्रामीण भारत के पिछड़े इलाके में विवादित भूमि रिकॉर्ड को पहचान मिलेगी
- देशांतर और अक्षांश और भूमि की मैपिंग-
यह Land Parcel योजना भूमि की देशांतर और अक्षांश निर्देशांक (Longitude and latitude coordinates) पर आधारित होगी, यानी सभी भूमि की मैपिंग की जाएगी जिससे विस्तृत सर्वेक्षण और भू-संदर्भित मानचित्र (Geo-Referenced Cadastral Maps) पर आसानी से भूमि की पहचान की जा सकेगी.
इसे भी पढ़े► बल्ब से चलने वाला इंटरनेट यानी LiFi क्या है
ULPIN क्या है इसके क्या लाभ है – Benefit of Ulpin
भूमि में हो रहे अवैध कब्जे और भूमि के लेनदेन में हेराफेरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना को लागू किया है इस योजना के अंतर्गत सरकार और असली भूमि मालिक दोनों को लाभ है के अंतर्गत होने वाले और भी कई लाभ हैं जैसे
- इससे जमीन सम्बंधित फ्रॉड और कई प्रकार के जमीनी विवाद पर रोक लगेगी
- ग्रामीण क्षेत्रो के लोग और किसान जमीनी विवाद के लिए यह बहुत अधिक सहायक होगी
- इस Number की सहायता से प्रत्येक जमीन के Record को Uniquely Identify किया जा सकेगा
- साथ ही इसके लेन-देन में विशिष्टता सुनिश्चित करने और भूमि रिकॉर्ड को हमेशा अद्यतित रखने के लिए लाभ हैं।
- सभी संपत्ति के लेनदेन की एक कड़ी स्थापित हो जाएगी। जिससे सरकार सभी अचल सम्पति पर भी निगरानी रख सकेगी
- ULPIN Scheme के अंतर्गत भूमि रिकॉर्ड की नागरिक सेवाओं का वितरण आसानी से किया जा सकता है.
- भूमि का बंटवारा, वित्तीय संस्थानों और सभी हितधारकों डेटा रिकॉर्ड पर विभागों की निगरानी भी रहेगी.
अब आप Unique Land Parcel Identification Number (ULPIN ka full form) scheme के बारे में समझ चुके होंगे.
इसे भी पढ़े► आवर्त सारणी हिंदी में- Periodic table in Hindi
आपने ULPIN ka Full Form के इस लेख में क्या सिखा?
इस post के सन्दर्भ में यह कहा जा सकता है की केंद्र सरकार की यह ULPIN Scheme दलालों और फर्जी भूमि व्यपारियो पर रोक लगाएगी. यह Scheme से कई सारे लोगो को लाभ मिलेगी
“what is ULPIN in hindi ” के इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने ULPIN full form in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।
इसे भी पढ़े► 1000+ आविष्कार और अविष्कारक की सूचि
यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे- (जय हिंदी जय भारत)