Cookies क्या होता है, फायदे और नुकसान | What is Cookies in Hindi

दोस्तों आप सब ने कहीं ना कहीं इंटरनेट के browser setting, मे internet web cookies के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन यह internet web cookies क्या होता है. (What is Internet Cookies in Hindi), वे कैसे काम करते है, Internet और Cookies का संबंध क्या होता है. ? और इसने सुरक्षित रहने के तरीके, इसके फायदे और नुकसान क्या है, कुकीज को कैसे डिलीट करें- इन सभी बातों को आज के इस पोस्ट में जानेंगे

Table of Contents

Web cookies क्या होता है | what are web cookies in Hindi

इंटरनेट ब्राउजर करते समय हमें किसी वेब पेज या अपने गूगल क्रोम के सेटिंग में हमें कुकीज का Option देखने को मिल जाता है, कई बार तो हम वेबसाइट ब्राउज करते समय हमें अलाव Allow cookies, delete all cookies, Accept all cookies जैसे कई सारे Option देखने को मिल जाते है, और उसी समय कई internet user परेशान और confuse हो जाते है, कि क्या हमें इन कुकीज को Accept करना चाहिए या नहीं?

चलिए सबसे पहले जानते है, कि cookies क्या होता है | (meaning of cookies in hindi)

दरअसल Cookies इंटरनेट ब्राउजर की एक file होती है. जो Computer के cache memory में save होती है, जब भी आप किसी Web browser की हेल्प से किसी कुकीज Enable वेबसाइट पर जाते है, और यदि आपके ब्राउज़र में “always accept all cookies” का Option Enable है, तो वह वेबसाइट आपके ब्राउज़र में अपना cookies drop कर देगी, यानी वह वेबसाइट अपनी तरफ से एक फाइल को आपके Computer के Cache memory में save कर देगी

इसके बाद आपने उस वेबसाइट पर क्या-क्या Search किया, क्या क्या खरीदा, आपने कौन कौन से आइटम को सबसे ज्यादा देखा, कौन सी फाइल download की या आपने किस फाइल को upload किया, यह सभी Information कुकीज की हेल्प से वेबसाइट तक पहुंचती रहती है. ताकि जब भी अगली बार आप उस Website पर जाएं तो वह वेबसाइट दोबारा Recommended Result दिखा सकें

web, cookies, what is web cookies explain, internet cookies in hindi,
what is web cookies explain

Internet और Cookies का संबंध क्या होता है. ?

माल ले आपने किसी shopping website को Browse किया और उसकी कुकीज को एक्सेप्ट कर लिया, अब उसको उस Cookies में आपके शॉपिंग से जुड़े सभी activity record होकर Save हो जाएगी, इसके बाद जब भी दोबारा जब आप उस shopping website पर जाते है, तो आपको आपके कुकीज के अनुसार ही आपको Hot Deals, Latest Items और आपने जिस item को सबसे ज्यादा बार देखा था उन सभी item और प्रोडक्ट के लिस्ट आपको दिखाए जाते है.

आसान भाषा में कुकीज का मतलब (Meaning of cookies) समझे तो, यह कुकीज हेल्प करती है. आपके browsing data के आधार पर आपने जो activity किया है. उसके आधार पर वेबसाइट को आपके लिए अच्छे तरीके से present करने के लिए यानी कोई भी वेबसाइट आपकी कुकीज का इस्तेमाल करके आपको आपके browsing history के अनुसार अपनी Service और product दिखा सकते है.

इसलिए एक तरह से कहा जाए तो, कुकीज internet user के लिए एक useful Things है, लेकिन ऐसा नहीं है. कुकीज़ के कई सारे नुकसान भी है. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है.

कुकीज के फायदे और नुकसान क्या है, इसे कैसे Delete करे

अब आपने Cookies क्या है? या कैसे काम करते है. इन सभी के बारे में हम जान चुके है. चलिए अब हम जानते है, कि कुकीज के फायदे और नुकसान क्या है. इसे कैसे Delete करे और कुकीज से सुरक्षित रहने के क्या तरीके है.?

भले ही कुकीज के द्वारा Browse किए गए वेबसाइट को अच्छे service provided करने के लिए हेल्प करती है. लेकिन अक्सर, उस वेबसाइट पर अगर आपने अपना यूजर ID और Password बनाया है, तो कुकीज की मदद से वह ID और Password भी कुकीज में सेव कर दिया जाता है.

अब यदि आपने उस वेबसाइट को Close भी कर दिया तब भी वह ID और Password आपके कुकीज में स्टोर रहते है. और जब आप दोबारा उस वेबसाइट पर जाते है, तो आपको आपका ID पासवर्ड Cookies से Fetch करके आपके सामने दिखा दिया जाता है. और यह privacy और सिक्योरिटी के नजर में काफी खतरनाक हो सकता है.

कुकीज को भले ही user की हेल्प के लिए बनाया गया है. लेकिन कहीं ना कहीं या कुकीज Internet के privacy Policy को violence करती है, और यूजर के द्वारा Browse किए गए डाटा की निगरानी करती है,

Web cookies के क्या नुकसान है

browser पर कई बार हमें तरह-तरह के Ads देखने को मिलते है. जिस पर एक बार Click करते ही 2-3 windows tab खुल जाता है, अब यहां कोई third party cookies आपके ब्राउज़र में कुकीज डाल दे, तो आपके Computer के कुकीज मे Store जितने भी ब्राउजिंग एक्टिविटी से जुड़े privacy को चुरा सकते है. और उसका उपयोग अपने फायदे के लिए कर सकते है.

दरअसल आपके ब्राउज़र में Store होने वाला cookies, Encrypt नहीं होता है. यानी ब्राउज़र में स्टोर कुकीज एकदम normal Form मे होता है. उसमें कोई भी encryption नहीं होता है, आपके Cookies में किसी भी वेबसाइट पर login session save होता है, और इस तरह किसी एक वेबसाइट की कुकीज केवल उसमें मौजूद वेबसाइट पर ही काम करती है,

लेकिन third party cookies ऐसा नहीं करती है. बल्कि वह आपके द्वारा browser की गई जितने भी वेबसाइट की कुकीज है. उन सबको इकट्ठा करके उन सबके log in Information को Access कर सकता है. क्योंकि Cookies encrypted नहीं होती है.

इसे एक उदाहरण से समझा दो यदि आपने amazon.com पर अपने Debit Card का number Enter किया और इस session को आपका ब्राउजर, कुकीज़ के रूप में सेव कर लेता है, जैसे ही यह कुकीज third party cookies के हाथ लगती है, वैसे ही वह आपके कार्ड नंबर का Session details ले सकता है.

cookies कितने प्रकार के होते है.

जिस तरह कंप्यूटर के प्रकार होते है, उसी तरह cookies भी 3 Type के होते है, तो चलिए इन सभी Types of cookies in hindi मे समझते है,

  • First Party Cookies
  • Second Party Cookies and
  • Third-Party Cookies

इन Three types के Cookies को हम एक Example से समझते है,, थोड़ी देर के लिए कुकीज को एक Pizza मान लेते है, अब जब कोई Customer आपके पास आता है. और आप खुद से Pizza बनाकर उस Customer को देते है, तो यह first party Cookies हुआ,

लेकिन जब पिज़्ज़ा वाला आपके घर पर पिज्जा दे जाता है. तब इसे हम second party cookies कहेंगे और जब कोई पिज़्ज़ा वाला zomato से पिज्जा मंगा कर अपने Customer को देगा तब हम उसे third party cookies कहेंगे

उसी प्रकार यदि आपके वेबसाइट आपके visitor को कुकी दे रही है, तो इसे first party cookies कहेंगे लेकिन जब अपने अपने visitor को अपनी कुकीज दी हुई है. और जब आप उनके Cookies किसी दूसरे वेबसाइट को Share कर देते है, तो इसे हम सेCond Party Cookies कहेंगे और जब facebook yahoo google आपके विजिटर को cookies देती है, तो उसे third party cookies कहा जाता है.

Frist-party cookies और third-party cookies में क्या अंतर है?

First-Party और Third-Party Cookies in Hindi को इस तरह समझा जा सकता है. कि,

Frist-party cookies – जब एक वेबसाइट की कुकीज सिर्फ उसी वेबसाइट पर काम करें तब उसे हम First-Party Cookies कहते है. Frist-party cookies का उपयोग केवल उसी वेबसाइट पर किया जाता है. और वह उतना ही Information लेते है. जितना की एक ही उधर के लिए जरूरी है. Frist-party cookies आम तौर पर सुरक्षित होते है.

Third-party cookies– जब किसी वेबसाइट का कुकीज किसी अन्य वेबसाइट के कुकीज़ का उपयोग करता है. तब वैसे कुकीज को हम third-party cookies कहते है,, इस प्रकार के कुकीज user को परेशान करते है. और साथ ही साथ उनका डाटा और दूसरे वेबसाइट का log in session भी चोरी कर लेते है.

Chrome cookies को enable  कैसे करें | How To Enable Cookies in Hindi

कई बार हम अच्छी Trusted-Website पर Visite करते है. और वह वेबसाइट अपने Service और product को बेहतर ढंग से दिखाने के लिए आपसे कुकीज़ को इनेबल करने को कहता है, इस स्थिति में, आप अपने browser की setting में जाकर बहुत ही आसानी से cookies को enable कर सकते है.

  1. सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र के Settings मे जाएं
  2. वहां Privacy and Security के Option पर क्लिक करें
  3. यहां आपको Cookies या Cookies and other site data पर क्लिक करें
  4. यहां आपको cookies से related कई सारे Option देखने को मिलते है. चलिए हम इन्हें एक-एक करके समझते है.
  • Allow all cookies – इस Option पर क्लिक करने के बाद आपका browser सभी प्रकार के वेबसाइट की Cookies को Allow कर देता है, साधारण तौर पर इस Option को disable करके ही रखना चाहिए
  • Block third-party cookies in Incognito- इस फीचर मे आप अपने ब्राउज़र को ब्राउज़र के Incognito Mood के दौरान third-party cookies को Block कर दिया जाता है. इससे जब भी आप Safe Mood मे अपने ब्राउज़र को चलाते है. तब आपका login session Safe होता है.
  • Block third-party cookies- आपके ब्राउज़र मे Cookies के मामले में यह सब से काम का Option होता है. इसे आपको हमेशा Enable करके रखना चाहिए, यह Option आपके browser में third-party cookies को Block करके रखता है.
  • Block all cookies (not recommended)– इस Option को enable करने के बाद आपके वेब browser के सभी वेबसाइट की cookies Block कर दी जाती है.

अब यदि आप अपनी privacy को maintain करना चाहते है, तो आप इन सभी Option में Block third-party cookies को जरूर Enable करके रखें

Microsoft Edge cookies को enable  कैसे करें | How To Enable Cookies in Microsoft Edge

Microsoft Edge ब्राउज़र काफी popular और fast browser है. हालांकि इस ब्राउज़र में कई तरह के feature microsoft के द्वारा दिया गया है. और इसलिए अधिकतर user इस ब्राउजर पर browsing करना पसंद करते है, तो चलिए आप जानते है, कि Microsoft Edge ब्राउज़र पर cookies को enable  कैसे करें

  • Edge browser के Setting मे पर क्लिक करके setting में जाएं
  • यहां Cookies and site permissions के Option पर क्लिक करें
  • Side Windows मे Manage and delete cookies and site data पर क्लिक करें
  • यहां Allow sites to save and read cookie data (recommended) पर क्लिक करके आप अपने Microsoft Edge के browser पर cookies को enable कर सकते है.
  • वही यह browser आपको एक और feature देता है. जिसमें आप किसी भी “third-party cookies” को आसानी से Block कर सकते है. इसके लिए आपको इस Option के सामने वाले button को Enable करना है.

cookies को डिलीट कैसे करें | how to clear cookies in chrome

कई बार आप internet browser करते समय जाने अनजाने में अलग-अलग वेबसाइट के कुकीज को Accept कर लेते है, करने के बाद हम यह सोचते है. कि कुकीज को डिलीट कैसे करें (cookies ko delete kaise kare) इसके लिए आप नीचे दिए गए आसान से Step को follow करके आप अपने Computer के वेब ब्राउजर में मौजूद Cookies को Clear/Delete कर सकते है.

दरअसल अलग-अलग ब्राउज़र में अलग-अलग तरीकों से delete cookies किया जाता है, तो चलिए हम कुछ Popular ब्राउज़र मे कुकीज हटाने के तरीकों के बारे में जानते है, तो देखते है. की क्रोम ब्राउज़र में कूकीज डिलीट कैसे करते है?

Chrome me cookies Kaise Clear/delete kare?

  • Computer या laptop के Google Chrome ब्राउज़र की delete cookies करने के लिए Setting पर जाएं
  • या chrome://settings/ को टाइप करके address bar में type/paste करके Enter का बटन दबाएं
  • Setting मे आने के बाद Privacy and security पर क्लिक करें
  • Side Windows मे Clear browsing data पर क्लिक करे
  • यहां आपको बेसिक और एडवांस्ड नाम के दो कुकीज का Option दिखाई देगा
  • कभी यहां Basic वाले सारे Option को select करके clear data पर क्लिक करें
  • और इस तरह Google Chrome ब्राउज़र की cookies delete  हो जाएगी
  • इसके आलावा आप सीधे तौर पर “chrome://settings/clearBrowserData” पर जाए और cookies delete करे
  • यदि आपको पूरा browser clean करना है, तो Advance के Option पर जाकर सभी चेक बॉक्स को सेलेक्ट कर clear data पर Click कर दें (इससे आपके browser में save सभी ID Password, Browser History, Browser Settings और download history सब कुछ reset हो जाएगा इसलिए इस Option का उपयोग सोच समझ कर करें)

Firefox browser me cookies kaise delete kare?

Google Chrome की तरह है. Firefox भी एक ब्राउज़र है, का user इंटरनेट ब्राउजिंग करने के लिए Firefox browser का उपयोग करते है. चलिए हम Firefox ब्राउजर पर Cookies clear और डिलीट करने के लिए Step को देखते है.

  • सबसे पहले firefox browser open करे
  • firefox के address bar में “about:preferences#privacy” type करके पेस्ट करें
  • अब आप Cookies and Site Data सामने clear data पर क्लिक करके Cookies clear/delete कर सकते है.

Microsoft Edge me cookies kaise delete kare?

Edge browser माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा launch किया गया browser है. भले ही भारत में आज गूगल क्रोम जैसे ब्राउज़र का उपयोग ज्यादा होता है. लेकिन कई बारी user, microsoft edge browser का भी उपयोग करते है. चलिए हम जानते है. कि Microsoft Edge Browser में cache और cookies कैसे clear करें

  • Edge browser के Setting मे पर Click करके setting में जाएं
  • यहां Cookies and site permissions के Option पर क्लिक करें
  • Side Windows मे Manage and delete cookies and site data पर क्लिक करें
  • इसके बाद See all cookies and site data क्लिक करें
  • अब आपको यहां दो सेटिंग में दिखाई देगी
  • Remove all – इस Option पर क्लिक करके आप अपने ब्राउज़र के सभी Edge Browser में cache और cookies Clear
  • Remove third-party cookies- इस Option पर क्लिक करके Edge Browser के केवल third-party cookies को Clear/ Delete कर सकते है.

क्या कुकीज़ खराब और खतरनाक होता है?

दरअसल किसी भी Trusted Website और आपके ब्राउज़र में सेव कुकीज खतरनाक या हानिकारक नहीं होता है, और ना ही कुकीज आपके डाटा को चुरा सकता है. लेकिन Encrypt cookies ना होने के कारण Cookies थर्ड पार्टी वेबसाइट के द्वारा hijack करके browsing session को Access करके यूजर को track किया जा सकता है. और एक यूजर की browsing history और browser session को देखा जा सकता है. और इसके आधार पर यूजर को Pop-Up Ads दिखाया जाता है.

क्या कुकीज़ को स्वीकार करनी चाहिए?

यदि आप किसी Trusted Website पर है. और वह वेबसाइट आपसे कुकीज़ को Accept करने का permission मांग रही है, तो आपको उन्हें permission जरूर देनी चाहिए, इससे आपको अगली बार उस वेबसाइट पर अच्छा User experience मिलेगा, जबकि कुकीज़ को reject करते है, तो अगली बार उस Trusted Website के पास आपके लिए अच्छा user experience को बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा

क्या मुझे अपने ब्राउज़र से कुकीज़ Clear/ Delete कर देना चाहिए?

यदि आपने गलती से किसी third party cookies को Accept कर लिया है. तब, और यदि आपका browser Slow काम कर रहा हो तब आपको अपने ब्राउज़र से cookies Clear/ Delete कर देना चाहिए

क्या कुकीज़ हमें ट्रैक कर सकती है?

जी हां, Cookies हमें track करती है, दरअसल वह हमारे ब्राउज़र के कुकीज से हमारे कई प्रकार की जानकारी जैसे हमारे द्वारा सबसे ज्यादा Search किया गया Result, Browsing History, Search History, Browsing Session इत्यादि को track करती है. और हमें उसी के आधार पर product की Service और Ads दिखाए जाते है. लेकिन आमतौर पर यह Trusted Website ऐसा नहीं करती है.

यदि मैं कुकीज़ स्वीकार नहीं करते है, तो क्या होगा?

आसान शब्दों में कुकीज़ का मतलब समझा जाए तो यह आपके पिछले browsing history का एक session होता है. जिसे उसी वेबसाइट के द्वारा Track किया जाता है. और आपने last session में आपके द्वारा कौन-कौन से activity की गई है. उसका record होता है. और अगली बार जवाब वेबसाइट पर आते है. तब आपको पिछले activity से जुड़ी result दिखाई जाती है.
यदि आप accept cookies नहीं करते है, तो आपको वह वेबसाइट track नहीं कर पाएगी और आपको नई यूजर की तरह ही user experience मिलेगा.

वेबसाइटें आपको कुकीज़ स्वीकार करने के लिए क्यों कहती है?

कोई इंटरेस्टेड वेबसाइट या चाहती है, कि उसके वेबसाइट पर आने वाली यूजर और उसका experience हर बार अच्छा और बेहतर हो, अब जब तक वह यूज़र के previous activity को नहीं ट्रैक करेगा तब उसे यह नहीं पता चलेगा कि यूजर को क्या पसंद है. इसलिए वेबसाइट अपनी user experience को बेहतर करने के लिए आपको कुकीज़ स्वीकार करने के लिए कहती है.

क्या कुकीज़ हमारे Computer को धीमा कर देती है?

दरअसल आपके Computer कि ब्राउज़र में Store होने वाला कुकीज कहीं ना कहीं थोड़ा बहुत space capture करता है, और एक समय बाद ब्राउज़र में कई सारे वेबसाइट की Cookies Store हो जाती है. जिसके कारण Computer के performance पर असर पड़ता है. और हमारा Computer स्लो हो जाता है.

कुकीज़ कहाँ स्टोर होता है?

cookie आपके browsing activity का एक फाइल होता है. जो आपके Computer में install होता है, जरूरत पड़ने पर यह file cache memory के द्वारा Access किया जाता है.
किस पोस्ट में हमने “web cookies क्या होता है.” के टॉपिक पर लगभग सभी point को step by step पढ़ा और समझा, यदि आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आप यह समझ चुके होंगे कि कुकीज का मतलब क्या होता है, कुकीज का उपयोग क्यों किया जाता है, कुकीज के फायदे और नुकसान क्या है.?

किस पोस्ट में हमने “web cookies क्या होता है” के टॉपिक पर लगभग सभी point को step by step पढ़ा और समझा, यदि आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आप यह समझ चुके होंगे कि कुकीज का मतलब क्या होता है, कुकीज का उपयोग क्यों किया जाता है, कुकीज के फायदे और नुकसान क्या है.?

इसके साथ ही साथ आपने browser cookies को Clear/Delete करना भी सीख चुके है,, अभी-अभी अगली बार किसी भी वेबसाइट पर जाने के बाद आपसे Accept All Cookies के बारे में कहा जाए तो, आप जानते है, कि उसके साथ क्या करना है.

यदि आपके मन में cookies Meaning in Hindi से जुड़ा कोई भी सवालिया सुझाव है, तो हमें comment box में जरूर बताएं शादी हमारे इस पोस्ट को शेयर करें और हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें ताकि आपको इंटरनेट टेक्नोलॉजी Computer से जुड़ी Latest पोस्ट की जानकारी मिलती रहे.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.