यदि आप gadget Lover है तो आपको अब Windows का एक नया Look देखने को मिलेगा. क्योकि, Microsoft की upcoming Windows 11 operating system बहुत ही जल्द Release होने वाली है, और इसी के साथ Windows 11 OS के कई नए Feature जैसे new UI, Start menu देखने को मिलेगे. इसके अलावे Windows 11 OS Concept में Pinned Apps, Recent Files, and The Ability to Quickly Shut Down और Restart Windows 11 devices जैसे बहुत ही ख़ास feature हमें देखने को मिल सकते है.
Windows 11 क्या है – What is Windows 11 in Hindi
Windows 11 एक operating system है, जिसे हाल ही में Microsoft ने launch किया है. इससे पहले हम कई Computers User अपने Pc और laptop में विंडोज 7 या 8 और 10 Use करते थे, लेकिन इस नए OS में बहुत सारे ग्राफ़िक्स और User Friendly Enhancement किये गए है, और बहुत ही जल्द यह आपके और हमारे laptop और PC पर दिखने वाला है,
Windows 11 के New features क्या है
- Modern User Interface
Task Bar Position
विंडोज 11 में आपको task bar के position में थोडा सा change देखने को मिलेगा, क्योकि इसके position को center में कर दिया गया है. लेकिन यूजर अपनी सुविधा के अनुसार इसे Left Side में switch कर सकता है.
Search Option Optimize
Search Option को Optimize किया गया है, साथ ही इसके Layout को rounded corners के shape में बदल दिया गया है.
- Task View
आपके System में Open सभी प्रोग्राम और Files को Task View में देख सकते है. इसके अलावे, इसमे new snap controls को जोड़ा गया है जिसकी मदद से, all apps के maximize button को access कर सकते है. और windows के प्रोग्राम और appsको side by side desktop sections पर arrange कर सकते है.
- New Startup Sound
पिछले कुछ Update में विंडोज ने अपने Startup Sound में काफी सारे बदलाव किये है, और इस बार भी हमें Windows में New Startup Sound सुनने को मिला. जो बहुत ही Lite Sound है
- Windows 11 Wallpaper
आपको इस विंडोज के नए अपडेट Feature में Windows में Home Screen पर एक बहुत ही Smooth और cool Wallpaper देख सकते है. इस wallpaper को आप Dark mood version में भी change कर सकते है. अगर आप रात में लैपटॉप का use कर रहे है, तो यह Dark mood version आपके लिए बहुत ही cool feature साबित होगा.
- User Experience
इसमे एक बेहतर User Experience पर बहुत ही बारीकी से काम किया गया है, आप Start मेनू में लाइव टाइल्स को Rearrange कर सकते है, Drag and Drop करके किसी भी Apps को Arrange कर सकते है, Apps को Pinned कर सकते है, इसके अलावे Recent Files, Quickly Shut Down और Restart Feature को बहुत ही आसानी से Access भी कर सकते है,
- Windows 11 Xbox Feature
Microsoft ने अपने नए update में Xbox Gamming experience को improve किया है, new Xbox app को Windows 11 में ही integrated कर दिया है, जिसकी मदद से आप Xbox Game Pass games और Xbox store को आसानी से access कर सकते है. Xbox Microsoft का एक gamming platform है,
Windows 11 System Requirements 32-bit or 64-bit
इसके Installation को लेकर आपके मन में यह Question आ रहे होंगे की, Windows 11 System Requirements क्या है. तो Windows 11 को अपने Device में Install करने के लिए System Requirements देख सकते है. Microsoft शुरुआत से ही अपने प्रत्येक Update में कुछ न कुछ नया Feature add होता ही है, Windows 11 OS Concept में आपको ये सभी विशेषताए देखने को मिल सकती है जैसे –
- 32-bit के लिए 1.2 GHz Single-Core Processor
- 64-bit के लिए 1.4 GHz Single-Core Processor
- आपके Device में कम से कम 2 GB RAM होना आवश्यक है.
- Screen Resolution 1024 X 768 होना चाहिए
- Approximately Device की Hard Disk Space 15 GB available होना चाहिए.
ऊपर दिए जो भी System Requirements है वो minimum requirements है, लेकिन आप चाहते है, की आप Windows 11 को बेहतर performance के लिए Windows 11 Recommended requirements को बेहतर करना होगा, इसके आपके PC या Laptop के लिए निम्नलिखित requirements की जरूरत है.
- 2.0 GHz dual-core processor
- 4 GB RAM
- 1680 x 1050 screen resolution
- Batter performance के लिए Approximately 18 GB hard-disk space होना चाहिए
Windows 11 के Versions
Currently, Windows 11 के अभी तक 6 editions है
- Windows 11 Home
यह उन लोगों के लिए विकसित किया गया है जो कार्यस्थल पर अपने उपकरणों का उपयोग करते हैं।
- Windows 11 Pro
यह संस्करण छोटे व्यवसायों के लिए डिज़ाइन किया गया है, और पुरानी सुविधाओं पर आधारित है।
- Windows 11 Education
छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रशासकों द्वारा उपयोग के लिए स्कूलों के लिए विकसित किया गया। यह वीएल में उपलब्ध है।
- Windows 11 Enterprise
यह मध्यम आकार और बड़ी फर्मों के लिए है, और वीएल (वॉल्यूम लाइसेंसिंग) में उपलब्ध है। कॉर्पोरेट लाइसेंसिंग के उपभोक्ता इस संस्करण का लाभ उठा सकते हैं।
- Windows 11 Mobile
यह विंडोज फोन 8.1 ओएस के लिए एक अपडेट है, और इसे टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- Windows 11 Mobile Enterprise
आईओटी के साथ मध्यम और बड़ी फर्मों के लिए है और इसे ओईएम लाइसेंस के तहत प्राप्त किया जा सकता है।
Technology Related Post
इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने विंडोज 11 क्या है – What is Windows 11 in Hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।
यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे- (जय हिंदी जय भारत)